मेरठ न्यूज: थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में 23 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त फरहान पुत्र फुरकान निवासी तहजीब मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष को हापुड अडडे सूर्या प्लाजा के सामने से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 505/2021 धारा 147/323/ 504/506/363/365 में वादिया अमरीन पत्नी श्री तालिब निवासी नूर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ के द्वारा फरान मलिक पुत्र नामालूम, रूकसार पुत्री नामालूम निवासीगण तहसीबग मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ व 7- 8 अज्ञात आदि के विरुद्ध पंजीकृत कराया था जिसमें अपहृता कुमारी हुमैरा को 21 अक्टूबर को बरामद कर माननीय न्यायालय में अपहृता के बयान आदि की कार्यवाही पूर्ण कर साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा में धारा 366, 376(3) व 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त
फरहान पुत्र फुरकान निवासी तहजीब मस्जिद के पास समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।
थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सुहैल गार्डन पास सार्वजनिक स्थान पर अवैध भट्टी लगी है जिनसे काफी धुआ निकल रहा है। जो वातावरण में फैल कर बीमारीयों को जन्म दे रहा है व स्वास्थ के लिये हानिकारक बना रहा है जिससे आमजन मानस के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । मौके से अभियुक्त सुऐब पुत्र अनवर निवासी गली नंबर 2 जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष, सलीम पुत्र यासीन निवासी 100 फुटा सुहेल गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष, फईम पुत्र शहजाद निवासी फखरुद्दीन अहमद नगर झूले वाला पुल मकान नंबर 136 आशियाना कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 35 वर्ष, आसीम पुत्र बदरुद्दीन निवासी गोला कुआ अंसार रोड इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष, तसब्बुर पुत्र इस्लाम निवासी 100 फुटा समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 52 वर्ष आम के बाग के पास सुहैल गार्डन से गिरफ्तार किया गया।सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर वादी उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 601/2021 धारा 278/290 व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम थाना लिसाडी गेट मेरठ पंजीकृत कराया। गिरफ्तार अभियुक्त सुऐब पुत्र अनवर निवासी गली नंबर 2 जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष, सलीम पुत्र यासीन निवासी 100 फुटा सुहेल गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 42 वर्ष, फईम पुत्र शहजाद निवासी फखरुद्दीन अहमद नगर झूले वाला पुल मकान नंबर 136 आशियाना कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 35 वर्ष, आसीम पुत्र बदरुद्दीन निवासी गोला कुआ अंसार रोड इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष, तसब्बुर पुत्र इस्लाम निवासी 100 फुटा समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र करीब 52 वर्ष।