संवाददाता पंंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र रामनगर विकासखंड में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव की कार्यप्रणाली एवं मनमाने रवैया से सिपाह, अशरफाबाद, चौधरीपुर बौराव, व शाहपुर औरांव ग्राम समेत कई अन्य ग्राम पंचायतों के ग्रामीण काफी परेशान हैं । माहभर पूर्व सिपाह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अशोक कुमार कनौजिया व अशरफाबाद ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सरिता देवी समेत चौधरीपुर बौराव एवं शाहपुर औराव ग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए अविलंब उनका स्थानांतरण कर आरोपों की जांच करा कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया था।
सिपाह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अशोक कुमार कनौजिया व अशरफाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सरिता देवी ने पिछले माह संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया था। स्थानीय विकास खंड के उच्च अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव के बचाव में मामले में लीपापोती कर जांच आख्या प्रेषित कर दी गई थी जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने पुनः मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल ,जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।

फ़ाइल फोटो ग्राम सचिव
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जय नारायण यादव पर आरोप है कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के बजाय सरकार की छवि धूमिल करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। आवास सूची में शामिल पात्रों तथा अन्य योजना के लाभार्थियों से सुविधा शुल्क की मांग करते हैं तथा योजनाओं के लाभ से वंचित किए जाने की धमकी भी देते हैं। उनके कार्यप्रणाली से ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।