औरैया में दो ट्रको के बीच भीषण हादसा 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत,38 गंभीर रूप से घायल

संवाददाता रिषीपाल सिंह : उत्तर प्रदेश के औरैया में गांव लौट रहे मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ है. यहां दो ट्रकों की टक्कर में 23 मजदूरों की मौत हो गई है. 38 मजदूर घायल है जिसमे 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है ट्रकों में सवार मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे.
देश में कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से देश में यातायात सेवाएं ठप हैं. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हालात से परेशान मजदूर अब पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
इस भीषण पलायन के दौर में देश में अब तक कई मजदूर चलते-चलते रोड और ट्रेन एक्सीडेंट में मारे जा चुके हैं बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़ी डीसीएम में टकराने से ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्राला में में आटा की बोरियां भरी हुई थीं, जबकि श्रमिक इन बोरियों के ऊपर बैठे हुए थे। हादसे में ज्यादातर श्रमिक इन बोरियों में दब गए ,जब तक उन्हें निकाला गया इनमें से कई दम तोड़ चुके थे, कुछ ने जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि राजस्थान के नंबर वाले ट्रॉला पर सवार ज्यादातर लोग झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और कुछ यूपी के रहने वाले थे।फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर बचाव व राहत कार्य मे लगे हुये है।घटना लगभग सुबह के 3.30 बजे की है।