Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : जेठवारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित विवाहिता के साथ पडोसी गांव के युवक के द्वारा घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म का मामला

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । जेठवारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के साथ पडोसी गांव के युवक ने घर में घुसकर जबरन किया दुष्कर्म पीड़ित दलित महिला की सुनवाई कटरा गुलाब सिंह चौकी से लेकर थाना तक सफेद पोश नेताओं के दबाव में नहीं हुई ।
पीड़ित दलित महिला दर दर की ठोकर खाने को मजबूर। पीड़ित दलित महिला का पति है बाहर घटना के दिन देवर मामा के घर कैला गांव कोतवाली मान्धाता गया था तथा घटना के समय सासु जो मंदबुद्धि विकलांग बिधवा घर में थी बहू के साथ । घटना दिनांक 24/5/2020 को रात्रि के समय करीब 10 बजे से 11बजे के बीच की । खबर लिखे जाने तक लाचार असहाय पीड़ित दलित महिला है बेबस ।मीडिया के सामने आकर लगाई न्याय की गुहार कि युवक दबंग किस्म का है व्यक्ति ।