रिपोर्ट विजय कुमार
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वायरल आडियो क्लिप को लेकर उपायुक्त
(श्रम रोजगार )अमेठी श्री शेर बहादुर की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश उत्तर प्रदेश शासन,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयुक्त ग्राम्म विकास विभाग को दिये गये है।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा इस प्रकरण का संज्ञान लिया गया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वायरल आडियो क्लिप, जिसमें श्री शेर बहादुर, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जनपद अमेठी के विरूद्ध जनपद अमेठी के प्रधानों से पैसा मांगनें आदि व महापुरूषों के सम्बन्ध में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, को उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग अनुभाग -1 द्वारा आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग को भेजते हुये इसका संज्ञान लेने के निर्देश दिये गये हैं
शासन द्वारा प्रेषित पत्र मे आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग से अपेक्षा की गयी है कि प्रश्नगत प्रकरण में आडियो क्लिप में उल्लिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में श्री शेर बहादुर, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जनपद अमेठी के विरूद्ध उच्चस्तरीय जांच कराकर अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराने का कष्ट करे।
उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग के एक कार्यालय-ज्ञाप द्वारा तात्कालिक प्रभाव से श्री शेर बहादुर, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जनपद अमेठी को प्रशासनिक आधार पर कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र०, लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है, और निर्देश दिये गये हैं कि श्री शेर बहादुर, कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ में अपना कार्यभार तत्काल ग्रहण कर तत्संबंधी कार्यभार-प्रमाणक शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।