संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
जिसे देखने के लिए सैकड़ो महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ मौके पर देखी गई .वहीं दशमी दिन के शाम को हालांकि हल्की बारिश होने से रावण वध कार्यक्रम में थोड़ी परेशानी आई .चुकी पानीचे से पुतला भीग चुका था।
इसलिए आग लगाने में परेशानी हुई. फिर भी पुतला का दहन किया गया. भारी भीड़ को देखते हुए थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ,सर्किल इंस्पेक्टर महुआ सत्येंद्र कुमार, बीडियो आनंद प्रकाश अपने सुरक्षा बलों के साथ रावण पुतला दहन कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित देखे गए. वही भारी भीड़ को देखते हुए थाना अध्यक्ष राजापाकर द्वारा पुलिस लाइन हाजीपुर से महिला पुरुष सुरक्षा बलों की भारी व्यवस्था की गई थी . ज्ञात हो की पूरे प्रथम क्षेत्र में सिर्फ प्रखंड मुख्यालय राजापाकर में ही रावण का पुतला दहन कार्यक्रम होता है .जिसे देखने के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ जुटती है. मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष चुन्नू राय द्वारा रॉकेट में सलाई बार कर रावण के नाभि में छोड़ गया ।
उसके बाद रावण का पुतला धूकर जलने लगा. उपस्थित लोगों में सचिव जगन्नाथ राय, स्वागत करता अनिल कुमार वर्मा ,मेला प्रबंधक संजय राय, पंकज कुमार, सच्चिदानंद राय सहित अनेक लोग शामिल है।