रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 30/09/2025 को अलोप शंकरी देवी मंदिर शक्तिपीठ प्रयागराज नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर लोकगायिका उर्मिला देवी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने देवी भक्ति गीतों का गायन भी किया।
गीत के बोल इस प्रकार हैं
माई लजिया मोर बचाये रखना,
केकरे घरे में माई दियाना जलाइल और केकरे दियना दिउ बुझाई मा तथा बाढ़त बुई गंगा मोरी, ओहरत आबई कगार हो।

इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने सभी उपस्थित कलाकारों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।इस अवसर पर संस्कृति विभाग के श्री राकेश कुमार वर्मा तथा सिविल डिफेंस के वालंटियर उपस्थित रहे।