संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर, वैशाली
विशेषकर महिला श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में माता महागौरी की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

सुहागिन महिलाओं ने पूजा के उपरांत माता का खोईछ भरा और माता के आशीर्वाद से अखंड सौभाग्य की कामना की. वहीं, कई कुमारी कन्याओं ने भी निर्जला रहकर माता महागौरी की उपासना की. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महागौरी माता को अत्यंत दयालु माना गया है जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. वहीं महाअष्टमी के अवसर पर राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक, एतवार हाट, शनिचर हाट, पुरानी बाजार, हाई स्कूल मैदान समेत कई स्थानों पर तीन दिवसीय दशहरे के मेले की शुरुआत हो गई. मेले में सुबह से ही लोगों की चहल-पहल देखने को मिली।
विजयदशमी के मौके पर हाई स्कूल मैदान के बगल में रावण पुतला दहन का मुख्य आयोजन होना है. इसको लेकर मेला समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं. समिति के सदस्यों ने बताया कि विजयदशमी की संध्या पर भव्य पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. प्रशासनिक स्तर पर भी पुतला दहन के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए तैयारी की गई है. वहीं प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहा पर भव्य माता दुर्गा की प्रतिमा बनाई गई है. हाई स्कूल चौक परिसर में भी माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा देखने को उमड़ी भारी भीड़. वही हाई स्कूल परिसर में भव्य पूजा पंडाल बनाई गई जो आकर्षण का केंद्र है।