संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
आगामी 2 अक्टूबर को माता दुर्गा की पूजा आराधना को ले आज सभी पूजा पंडालो में नवरात्र को ले पूजा अर्चना धार्मिक अनुष्ठान से नवरात्र की पुजा अर्चना शुरू किया गया । अनुसार की गई .नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई।

नवदुर्गा में प्रथम शैलपुत्री का महत्व और शक्तियां अनंत है. नवरात्र पूजन में प्रथम दिन इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्र में देवी मां हाथी की सवारी पर पधारी है. हाथी पर मां का आगमन शांति सुख समृद्धि और धन-धान के वृद्घी का प्रतीक है .नवरात्र कर रहे श्रद्धालुओं द्वारा 9 दिनों तक नियमित धूप दीप पुष्प फल और मिष्ठान से आराधना की जाएगी. पूजा प्रारंभ करते समय व्रत व संकल्प लेकर और दुर्गा सप्तशती का मंत्र पाठ श्रद्धालु करते हैं।
प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर पुरानी बाजार, हाई स्कूल चौक, भुवनेश्वर चौक , एतवार हाट चौक, शनिचारहट चौक पर नवरात्र को ले पूजा पंडाल में पंडित दिग्विजय तिवारी, कुंदन कुमार पंडित द्वारा विधि विधान से नवरात्र के प्रथम दिन पूजा पाठ कराया गया. वही मां दुर्गा के भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. नवरात्र की पूजा करने वाले महिला पुरुष 9 दिन नमक नहीं खाते हैं .फलों का सेवन करते हैं .बाजार चौक चौराहों पर फलों की दुकानों पर भारी भी देखी गई।