Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : Make a different सोसाइटी द्वारा कराया गया सैनिटाइजर का कार्य

संवाददाता कुलदीप।  आज कस्बा जैतपुर में सामाजिक संगठन मेक ए डिफरेंस सोसायटी द्वारा जैतपुर के थाना परिसर, बाजार,पोस्ट ऑफिस, स्कूल और हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया जिससे कोरोना वायरस को जैतपुर क्षेत्र में फैलने से पहले ही रोका जा सके ।

सेनेटाइजर के छिड़काव में मेक ए डिफरेंट सोसाइटी के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत से कार्य किया बता दें कि 1 जून से देशभर में अनलॉक वन का पहला चरण प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें बाजारों,मॉल, धार्मिक स्थल,आदि चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे जिसके लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है उसी क्रम में आज सामाजिक संस्था ने सैनिटाइजर का कार्य किया जिससे बाजारों में कोरोना वाइरस का संक्रमण फैलने से पहले ही रोका जा सके।

मेक ए डिफरेंट सोसाइटी के उपाध्यक्ष शिव शंकर राजपूत ने बताया की उनकी संस्था द्वारा यह योजना बनाई गई है की जब तक पूरी तरीके से कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हो जाता तब तक संस्था द्वारा हर 15 दिन में जैतपुर बाजार में, थाना परिसर में, स्कूल ,पोस्ट ऑफिस और हर गली मोहल्ले में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जाता रहेगा साथ ही संस्था के कार्यकर्ता लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते रहेंगे जिससे इस महामारी से क्षेत्र के लोगों को बचाया जा सके।

संस्था के कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन में बताया कि उनकी सोसायटी के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकता है, उसे संस्था द्वारा हर संभव सहायता प्रदान कराई जाएगी उन्होंने लोगों से यह अपील की है की 1 जून से आरंभ हो रहे अनलॉक वन में लोग बेवजह बाहर निकलने से बचें क्योंकि अनावश्यक बाहर जाने से भीड़ बढ़ेगी जिससे सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने में समस्या आएगी। कोरोना वायरस का प्रकोप अभी चल रहा है जिससे बचाव के लिए यह आवश्यक है कि हम सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अपने आप को अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स