Prayagraj News:स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कॉल्विन चिकित्सालय में हुआ स्वास्थ्य शिविर

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉल्विन चिकित्सालय के एस.आई.सी. डॉ. एस.के. चौधरी ने की।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं परिवारों ने भाग लिया और उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, विभिन्न रोगों की जांच एवं आवश्यक औषधियाँ उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्त्री रोग संबंधी समस्याओं, एनीमिया, पोषण तथा परिवार नियोजन पर परामर्श दिया। साथ ही ब्लड टेस्ट, शुगर, बी.पी., एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किए गए।
सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि नारी का स्वास्थ्य ही सशक्त समाज और परिवार की नींव है। उन्होंने सरकार की उन योजनाओं की जानकारी दी जिनका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे शिविर जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।