Breaking Newsबिहार

Bihar News: अपहृत स्कूली छात्र को 6 घंटे में बेतिया पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता – मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण

बेतिया पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर एक अपहृत स्कूली छात्र को सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में पश्चिम चंपारण के एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

 

 

अपहरण की सूचना और FIR दर्ज

15 सितंबर 2025 की दोपहर 12:40 बजे लौरिया थाना क्षेत्र निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव ने अपने 6 वर्षीय पुत्र आर्यन के अपहरण की सूचना दी। बच्चे के विद्यालय के शिक्षक ने भी बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल में बच्चे के बारे में पूछताछ कर रहा था।

 

 

 

सूचना मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर SIT का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर-1 को सौंपा गया।

तकनीकी और मानवीय इनपुट से सफलता

जांच में सामने आया कि बच्चे को पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक विद्यालय के सामने से ले गया था।

पुलिस ने शिक्षक को आए कॉल का विश्लेषण किया

स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों से पूछताछ की

तकनीकी इनपुट से मोबाइल नंबरों का लोकेशन गोरखपुर के आसपास पाया गया

आशंका हुई कि आरोपी ने रामनगर स्टेशन से अवध असम एक्सप्रेस पकड़कर गोरखपुर की ओर यात्रा की है।

गोरखपुर पुलिस और GRP की मदद से बरामद

पश्चिम चंपारण पुलिस ने तुरंत गोरखपुर जीआरपी और पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा और आरोपी व बच्चे की तस्वीरें साझा कीं। गोरखपुर पुलिस व जीआरपी की त्वरित कार्रवाई में छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि सिर्फ 6 घंटे के भीतर अपहरण कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स