Bihar News: प्रभारी जिला जज ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी, 13 सितंबर को होगा नेशनल लोक अदालत
बेतिया में 22 और बगहा में 9 बेंच बनाए गए, छोटे-छोटे वादों का होगा त्वरित निपटारा

संवाददाता: मोहन सिंह
बेतिया / पश्चिमी चंपारण
आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बेतिया में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार की शुरुआत की गई। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने शुक्रवार को प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्देश्य – छोटे-छोटे वादों का निपटारा
प्रभारी जिला जज ने कहा कि प्रचार रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि छोटे-छोटे वादों का निपटारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आसानी से हो सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि व्यवहार न्यायालय बेतिया में कुल 22 बेंच और अनुमंडल विधिक सेवा समिति बगहा में 9 बेंच का गठन किया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि पक्षकारों को अपने वादों के निपटारे में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
किन मामलों का होगा निपटारा?
नेशनल लोक अदालत में निम्नलिखित मामलों का निपटारा किया जाएगा:
सुलहनीय आपराधिक वाद
वन वाद
बैंक ऋण से संबंधित मामले
अन्य सुलहनीय विवाद
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज सहित कई न्यायिक पदाधिकारी और स्टेट बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे।