राजापाकर/वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में डीएम वर्षा सिंह ने रविवार को शहीद कुंदन सिंह के परिजनों से मुलाकात की। अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से शहीद हुए गौसपुर बरियारपुर निवासी वीर जवान कुंदन सिंह के परिवार को डीएम ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

डीएम वर्षा सिंह ने शहीद की पत्नी को सरकारी सहायता के रूप में 21 लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि कुंदन सिंह ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है और उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। डीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि शहीद के बच्चों की शिक्षा और परिवार की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुलाकात के दौरान शहीद के पिता नंदकिशोर सिंह, अन्य परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। परिजनों ने सरकार से मांग की कि गांव में शहीद कुंदन सिंह के नाम पर चौक-चौराहा या स्मारक का निर्माण किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डीएम के इस कदम की सराहना की और इसे शहीद परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।