विधायक प्रतिमा कुमारी ने किया बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का उद्घाटन
संवाददाता: राजेन्द्र कुमार, राजापाकर (वैशाली)
राजापाकर प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार पोस्ट ऑफिस चौक स्थित नवनिर्मित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिमा कुमारी ने फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कमेटी अध्यक्ष ओंकार नाथ गुप्ता ने की और संचालन सत्येंद्र कुमार ने संभाला। मौके पर कानून हलवाई समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।
मंदिर में पूजा-अर्चना और समाज की सलामती की दुआ
उद्घाटन के बाद विधायक प्रतिमा कुमारी ने बाबा गणिनाथ गोविंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समाज, देश और दुनिया की सलामती की कामना की। इस दौरान बाबा गणिनाथ पूजा समिति ने विधायक का फूलमाला और गमछा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश को भी सम्मानित किया गया।

विधायक ने किया बाबा गणिनाथ के विचारों का स्मरण
विधायक प्रतिमा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा गणिनाथ महान संत और समाज सुधारक थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सभ्य और विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि मुझे इस जयंती समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।”

समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, विनोद कुमार, डॉ. राजू कुमार गुप्ता, कालेश्वर कुमार, नागेश्वर शाह, ओमनाथ गुप्ता, अनिल कुमार, रंजीत गुप्ता, सौदागर शाह, संतोष कुमार, सुजीत ठाकुर, राजेंद्र शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।