राजापाकर (वैशाली)। संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
बिहार की राजनीति में गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की आवाज़ उठाने वाली हिंदुस्तान आबादी मोर्चा सेक्युलर (हम पार्टी) ने रविवार को बेलकुंडा चौक स्थित एसजी निकेतन विद्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि “हम पार्टी गरीबों की पार्टी है, गरीबों की ताकत है, और उनकी आवाज़ है।”

गरीबों की ताकत से विधायक बन सकते हैं दलित-पिछड़े
मंत्री सुमन ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी गरीब की आवाज़ दबा दी जाती है, लेकिन हम पार्टी उसकी पहचान करती है। पार्टी की ताकत से गरीब, दलित, महादलित और पिछड़ा वर्ग भी विधायक बन सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को और मजबूत बनाएं।

महिलाओं की जमीन विवाद और रोजगार की चर्चा
सम्मेलन के दौरान बराटी थाना क्षेत्र की लगभग 70 महिलाओं ने मंत्री को आधार कार्ड सौंपकर जमीन विवाद की शिकायत की। इस पर मंत्री ने कहा कि जिला पदाधिकारी के साथ बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्र में जीतन राम मांझी और राज्य में एनडीए सरकार के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है।

नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना और भविष्य का रोडमैप
सुमन ने नीतीश सरकार के 20 साल के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए पेंशन, मुफ्त राशन, फ्री बिजली जैसी योजनाएं चलाईं। आने वाले 5 साल में एक करोड़ रोजगार देने की योजना है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “दोनों भाई सिर्फ चुनाव के समय नजर आते हैं।”
लोकतंत्र की रक्षा और डबल इंजन सरकार की अपील
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में गरीबों की आवाज़ बुलंद करने के लिए हम पार्टी को ताकत दें। बिहार को गुजरात और दिल्ली की तरह विकसित करने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार ने की, संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान ने किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर जी, रत्नेश सदा, वैशाली प्रभारी रत्नेश पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सकिल हाशमी, अविनाश जी, सरवन कुमार, आभा सिंह सहित सैकड़ों दलित-महादलित कार्यकर्ता मौजूद रहे।