संवाददाता : राजेन्द्र कुमार
राजापाकर (वैशाली) – गौसपुर बरियारपुर पंचायत निवासी भारतीय सेना के जवान कुंदन कुमार के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद कुंदन कुमार, नंदकिशोर सिंह के पुत्र थे और देश की सेवा में तैनात थे।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद की मां और पत्नी बेसुध होकर बार-बार विलाप कर रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सेना के अधिकारियों की ओर से सूचना दी गई है कि शहीद का पार्थिव शरीर कल सुबह 8 बजे उनके पैतृक गांव गौसपुर लाया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी शहीद के घर पहुंचीं। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और राज्य सरकार से शहीद परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक जब परिजनों को ढांढस बंधा रही थीं, उस समय शहीद की पत्नी फफक कर उनके गले से लिपट गई।

गांव में पूरे दिन लोगों का तांता लगा रहा। दूर-दराज से रिश्तेदार और स्थानीय लोग शहीद के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। हर किसी की आंखों में आंसू थे और माहौल गमगीन रहा।
गांव के लोग अब बेसब्री से कल सुबह शहीद कुंदन कुमार के पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। परिवार में माता-पिता, भाई और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस न्यूज़ को SEO फ्रेंडली (शीर्षक, उपशीर्षक, टैग, फोकस कीवर्ड और मेटा डिस्क्रिप्शन के साथ) भी तैयार कर दूँ, ताकि यह वेब प्रकाशन के लिए तैयार हो?