Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : हर घर तिरंगा अभियान के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

संवाददाता सुशील चंद्रा 

बाह। भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कस्बा बाह के भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में तिरंगा यात्रा के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। साथ ही भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें कॉलेज के खुशी, अपूर्वा, अंकित, आकाश, सोनू हिमांशु आदि ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.महेंद्र कुमार ने बच्चों को सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य देश के हर नागरिक को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उनमें एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है।


प्रोफेसर ओमकार कुमार यादव ने विद्यार्थियों को आजादी के महत्त्व के बारे में अवगत कराया। एन एस एस अधिकारी डॉ. अनुज कुमार ने तिरंगे की उपयोगिता एवम् महत्त्व को बताया। इस दौरान प्रो. सुमन लता पाल, डॉ.पंकज कुमार, लोकेंद्र सिंह, डॉ. आशीष कुमार, कोमल सिंह, उदयभान सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।Agra News: College students took out a tricolor march under the Har Ghar Tiranga campaign

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स