Breaking Newsबिहार
Bihar News-जल जीवन हरियाली अभियान के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र राय ने मंगलवार को राजापाकर थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस अवसर पर उन्होंने थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को पांच छायादार पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए तथा उनके साथ मिलकर थाना परिसर में पौधारोपण भी किया।
महेंद्र राय ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी खुद लेनी चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में वृक्षों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। थाना प्रभारी ने भी महेंद्र राय के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।