Bihar News-राजापाकर— प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जीवन हुआ अस्तव्यस्त

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
लगातार बारिश होने से सड़कों एवं खेतों में पानी लगने लगा है. आज भर दिन हुए भारी बारिश से सरके नाले गड्ढे सभी पानी से भरे लबालब. भारी बारिश से बाजारों में दिखा सन्नाटा हाट बाजार हुआ बाधित जनजीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. चाहे वह भलुई मोड़ के पास हो या राजापाकर बाजार से भुवनेश्वर चौक जाने वाली सड़क या फिर भाथादासी काली स्थान के पास का सड़क सभी जगह सड़कों पर पानी जम गया है. जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है. आज सुबह से शाम तक भर दिन बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोग हाट बाजार तक नहीं कर पाते हैं. लगातार हो रही बारिश एवं गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों में भय का माहौल है।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में भारी बारिश से खेतों में बुवाई किए गए किसानों के धान डूब गए हैं जिससे धन की फसल पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है. स्थानीय ग्रामीणों में रंजीत कुमार, विद्या भूषण कुमार, रोशन कुमार, उमाकांत ठाकुर, मोहम्मद शब्बीर, अहमद इस्लाम आदि चिंता जाहिर किया।