संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार राजापाकर योगी स्थान के पास एक 8 साल की बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने जाते थे. शिक्षक के ट्यूशन पढाकर कर जाने के बाद बच्ची ने अपने माता-पिता से शिकायत किया कि ट्यूशन वाले शिक्षक मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हैं ।

इस पर लोग उग्र हो गए एवं आज बुधवार को विद्यालय खुलते ही विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक रवि कुमार को खोजते हुए विद्यालय में पहुंच गए एवं शिक्षक के साथ मारपीट किया. घटना की सूचना पाकर अगल-बगल के दर्जनों ग्रामीण ,विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे एवं अपने-अपने बच्चों को सुरक्षित अपने घर ले गए।

वही घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष संदीप मंडल सुरक्षा बलों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचे एवं लोगों को समझा बूझकर भीड़ को शांत किया एवं आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. वहीं घटना से विद्यालय के अभिभावक छात्र-छात्रा डरे सहमे दिखे. समाचार लिखे जाने तक बच्ची के अभिभावकों ने थाने में किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया था।