Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— सहदुल्लाहपुर पंचायत में मोबाइल वेटरनरी यूनिट भान द्वारा  पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

 

इस कैंप में टीम के साथ डॉक्टर वेंकटनाना, पैरावेट कमलेश कुमार एवं कर्मी  श्याम कुमार उपस्थित हुए।शिविर मे जिला समन्वयक श्री अमित रंजन भी टीम के साथ नियमित दौरे पर मौजूद रहे।Bihar News-Rajapakar--- Animal health camp was organized by Mobile Veterinary Unit Bhan in Sahdullahpur Panchayat

शिविर मे पशुपालकों की भारी भीड़ देखी गई । पशुपालकों ने अपने मवेशियों के इलाज और समुचित देखभाल के लिए परामर्श लिया. पशुपालकों के पशुओं का पशु चिकित्सक द्वारा निशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया

. शिविर के दौरान एक विशेष मामला सामने आया जहाँ किसान श्री आनंद कुमार की गाय टी.आर.पी.  बीमारी से ग्रसित थी. कई स्थानीय झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज में असफल रहने के बाद एमयुभी की टीम ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और समुचित इलाज किया।Bihar News-Rajapakar--- Animal health camp was organized by Mobile Veterinary Unit Bhan in Sahdullahpur Panchayat

परिणामस्वरूप गाय अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है. इस सफल इलाज से आनंद कुमार और गाँव के अन्य किसान एमयुभी टीम के आभारी हैं और इसे एक रामबाण इलाज के रूप में देख रहे हैं. टीम की इस सेवा ने लोगों में विश्वास की नई किरण जगाई है और सरकार की इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है।टीम लगातार प्रखंड के सभी पंचायतों में सेवा प्रदान कर रही है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को नई दिशा और उम्मीद मिल रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स