Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:NDRF टीम ने किया बाढ़ प्रभावित का निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीम श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन, एवं बाढ़ बचाव राहत कार्य हेतु प्रयागराज में एक टीम 11 P की तैनाती की गई है।

पिछले तीन -चार दिनों से लगातार गंगा एवं जमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रयागराज गंगा एवं जमुना नदी के तटीय इलाकों में जल जमाव होने के कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए,

बाढ़ बचाव एवं राहत के क्रम में आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11P के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा बक्शी बांध से लेकर नाग वासुकी,छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा, दशासुमेरघाट तक इन क्षेत्रों में टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि बाढ़ का पानी आने से राहत शिविर में चले जाना।Prayagraj News: NDRF team inspected the flood affected area

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के द्वारा किए गए इस कार्य को स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन के द्वारा सराहना किया गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार 6361622466

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स