Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर- थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

मौके पर सीओ गौरव कुमार, अपर थाना प्रभारी सह प्रभारी थाना अध्यक्ष संदीप मंडल, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, डाटा ऑपरेटर शेखर कुमार उपस्थित हुए. शिविर में भूमि विवाद से संबंधित  अनेक आवेदन लोगों ने सीओ अंचलाधिकारी को दिया .अनेक भूमि विवादों को दोनों पक्षों की सहमती से मौके पर निपटारा किया गया।

Bihar News-राजापाकर- थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में अंचलाधिकारी ने महेंद्र राय बनाम आनंद कुमार के भूमि विवाद को देखा. जिसमें वादी महेंद्र राय ने कहा कि प्रतिवादी आनंद कुमार द्वारा मेरी भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे हैं .प्रतिवादी उपस्थित नहीं थे .थाना अध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शिविर में आने का निर्देश दिया.  विकास कुमार बनाम भोला पासवान के भूमि विवाद को देखा. जिसमें प्रतिवादी द्वारा भूमि पर जबरदस्ती कब्जा को लेकर विवाद है. जिसके कारण विवाद की स्थिति बनती जा रही है. इस केस में भी थाना अध्यक्ष द्वारा दोनों पक्ष को  नोटिस जारी कर अगले शिविर में आने का निर्देश दिया. मीरा देवी बनाम मोहम्मद शहिद के भूमि विवाद को देखा. जिसमें वादी मीरा कुमारी का कहना है कि प्रतिवादी द्वारा अंचल अमीन के माफी के बाद भी दखल कब्जा को लेकर विवाद है . थाना अध्यक्ष द्वारा दोनों दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शिविर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. विवाद होने की स्थिति पर थाना अध्यक्ष चिन्हित पक्ष पर 107 की कार्रवाई करें .सहित अन्य भूमि विवादों को देखा।Bihar News-राजापाकर- थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

वही प्रभारी थाना अध्यक्ष संदीप मंडल ने दोनों पक्षों को भूमि विवाद में शांति व्यवस्था बनाए रखने का का निर्देश दिया वही शांति भंग करने पर दोषी पर कार्रवाई की बात कही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स