Bihar News स्टेशन चौक पोखरा की सरकारी जमीन पर नगर पार्षद और अन्य के कब्जे को ले कार्रवाई का मंत्री व डीएम ने दिया आदेश

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
नगर निगम वार्ड 25 की नगर पार्षद रूही सिंह और उनके पति केशव राज सिंह पर स्टेशन चौक पोखरा की सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने का आरोप पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री और डीएम ने नगर आयुक्त को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है।
मंत्री के आप्त सचिव और डीएम के ओएसडी ने आदेशानुसार नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई का अनुरोध किया है। मंशा टोला निवासी मोहम्मद अरमान के द्वारा नगर आयुक्त के साथ सीएम से डीएम तक से की गई इसकी लिखित शिकायत पर जारी जांच और कार्रवाई के आदेश से नगर पार्षद और अन्य दर्जनों
अतिक्रमणकारियों खलबली मचने की खबर है। अतिक्रमण की तस्वीरों के साथ सौंपे गए अपने आवेदन में मोहम्मद अरमान के बताया है कि स्टेशन चौक के समीपवर्ती उक्त ऐतिहासिक और सार्वजनिक पोखरा के खेसरा 208 और 209 के एक बड़े भूभाग का अतिक्रमण कर लिया गया है। इस अतिक्रमण के कारण सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना जल -जीवन-हरियाली पर अमल वर्षों से नहीं हो पा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक और सरकारी भूखंड पर स्थित उक्त पोखर के करीब एक एकड़ से ज्यादा भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर वर्षों से लंबित है। इसके पीछे राजनीतिक दबाव बताया जा रहा है। लेकिन पहली बार नगर विकास एवम आवास विभाग के मंत्री और जिलाधिकारी स्तर से आईएएस नगर आयुक्त को सीधे निर्देशित किया गया है।
जानकारों की माने तो वर्षों से जारी प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच सह मात के खेल में अबकी बार कार्रवाई होना तय है, क्योंकि नवागत नगर आयुक्त द्वारा शिकायत मिलने के साथ ही पोखरे के पास की जमीन का अतिक्रमण कर के बन रही अर्द्ध निर्मित दुकान को तोड़ कर अपनी मंशा साफ कर दी है।