Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड स्तरीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन भलुई कॉलेज राजापाकर के परिसर में किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

जिसका विधिवत दीप जलाकर मुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिमा कुमारी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद  प्रतिनिधि, समाजसेवी अनिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, समाजसेवी बीके दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Bihar News-Rajapakar-- A two-day block level Bihar State Sports Talent Search Competition was organized in the campus of Bhalui College Rajapakar. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर सभी खेलों में चुने गए खिलाड़ियों ने भाग लिया. मौके पर विधायक प्रतिमा कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करने से बच्चे अच्छे मुकाम पा सकते हैं. आप सभी मन लगाकर खेलो एवं जिला, राज्य ,देश का नाम रोशन करो. आज एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया .अंडर 14, 60 मी बालक दौड़ में अमित कुमार प्रथम स्थान, अंकुश कुमार द्वितीय एवं आदित्य कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बालिका वर्ग में अंशु कुमारी प्रथम ,प्रियदर्शनी कुमारी द्वितीय, सिंधु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, अंदर 16, 00 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान आदित्य कुमार, द्वितीय स्थान आदित्य कुमार 2, तृतीय स्थान अभिषेक कुमार को प्राप्त हुआ. इसी 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी प्रथम ,अलका कुमारी द्वितीय, अंशु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, 600 मी अंदर 14 में बालक वर्ग में सोनू कुमार प्रथम ,रितिक राज द्वितीय ,सुमन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर बालक वर्ग में निशांत कुमार भारती प्रथम, साहिल कुमार द्वितीय, सौरव कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया .बालिका वर्ग में अनिशा कुमारी प्रथम, सारिका कुमारी द्वितीय, रागिनी कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, अंदर 14 लंबी कूद बालक वर्ग में हर्ष राज प्रथम ,अनिकेत कुमार द्वितीय, मुन्ना कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अंदर 14 लंबी कूद बालिका वर्ग में शिल्पी कुमारी प्रथम, सुंदर कुमारी द्वितीय, लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अंडर 16 लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम विशाल कुमार, द्वितीय विशाल कुमार 2 ,तृतीय अनुज कुमार को प्राप्त हुआ. बालिका वर्ग में प्रथम अंकिता कुमारी, द्वितीय दिव्या कुमारी, तृतीय पिंकी कुमारी को प्राप्त हुआ. बाकी बच्चे खेलों का आयोजन कल होगा .जिसमें सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर विजेता खिलाड़ी को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा ।Bihar News-Rajapakar-- A two-day block level Bihar State Sports Talent Search Competition was organized in the campus of Bhalui College Rajapakar.

मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रभात कुमार चौधरी, संजय कुमार, विजय मंडल, संजय वर्मा ,राजेश कुमार, पप्पू कुमार उर्फ इफ्तिखार, राज नारायण महतो ,ज्ञान प्रकाश शास्त्री, बिंदेश्वर सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमारी, मंजू कुमारी, रानी कुमारी आदि शामिल है।

.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स