Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण में मतदाताओं की सुविधा का रखा गया है पूरा ध्यान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (Rationalisation) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।Bihar News Full attention has been given to the convenience of voters in the rationalization of polling stations: District Election Officer

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से प्राप्त आपत्तियों एवं दावों की भौतिक सत्यापन फील्ड अधिकारियों द्वारा पूरी गंभीरता के साथ की गई है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि युक्तिकरण की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी परिवार का विखंडन न हो और सभी मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।

जिलाधिकारी ने आगे जानकारी दी कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण का प्रस्ताव अब भारत निर्वाचन आयोग को अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा, जिसके पश्चात अंतिम रूप से मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी।

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की।Bihar News Full attention has been given to the convenience of voters in the rationalization of polling stations: District Election Officer

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, अरुण प्रकाश, एसडीएम, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स