Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सोमवार को कैम्प कार्यालय में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

Prayagraj News:मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

बैठक में उप निदेशक पंचायत श्री सतीश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम यथा- ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण घटकों की जानकारी, पंचायत कल्याण कोष, स्वच्छ भारत मिशन, कम्प्यूटर उपकरण की जानकारी, एलएसडी प्रशिक्षण, ओरिएंटेसन, ओएसआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाना है, जिसके तहत जनपद कौशाम्बी के 144, प्रयागराज के 414, प्रतापगढ़ के 306 एवं जनपद फतेहपुर के 234 प्रतिभागियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना है। इसके साथ ही 4 दिवसीय पंचायत सहायकों का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जायेगा।Prayagraj News:मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त, मण्डल के सभी जनपदों के जिला पंचायतीराज अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स