Bihar News-राजापाकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के इतिहास संकलन योजना उत्तर बिहार के अंतर्गत वैशाली जिले के बीएमडी कॉलेज, दयालपुर में ‘भारत बोध’ विषयक विशेष व्याख्यान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के संगठन मंत्री (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) डॉ. सुरेश पांडेय मौजूद रहे।
अपने संबोधन में डॉ. पांडेय ने कहा कि भारत बोध की अवधारणा को समझना आवश्यक है, क्योंकि यही हमारी सांस्कृतिक पहचान, आध्यात्म, मानवीय मूल्य और साहित्यिक परंपराओं की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ भारत के प्राचीन गौरव को जानने और समझने की आवश्यकता है।
प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने इतिहास के नैतिक व दार्शनिक मूल्यों की पुनर्व्याख्या पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को इतिहास के महान सूत्रों को आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेश्वर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता राय ने किया। इस मौके पर कई शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।