Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर — आम के बगीचे में सुरक्षा के लिए बगीचा मालिक द्वारा लगाए गए बिजली तार में बिजली प्रवाहित होने से सुबह टहल रहे एक व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

 

वही पत्नी बाल बाल बची. घटना से इलाके में छाया मातम.  प्रखंड क्षेत्र के जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद गांव निवासी स्वर्गीय हरे राम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह की रविवार सुबह लगभग 7 बजे करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब प्रमोद सिंह अपनी पत्नी बीना देवी के साथ पास के आम बगीचे से होकर नए बन रहे फोरलेन एक्सप्रेसवे की ओर सुबह टहलने निकले थे।Bihar News-Rajapakar --- A 50-year-old man died on the spot when he was walking in the mango orchard after getting electrocuted due to the electricity flowing in the electric wire installed by the orchard owner for safety.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  बाकरपुर गांव निवासी सुरेश सिंह द्वारा अपने आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए आम के बगीचा के चारों तरफ नंगा बिजली का तार लगाया गया था. जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था. बिजली का करंट लगाया गया था. आम के बगीचे से पगडंडी रास्ता गुजर रही थी. जिस रास्ते से प्रमोद सिंह पति-पत्नी सुबह टहलने के दौरान अनजाने में करंट युक्त नंगे तार के संपर्क में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. उनकी पत्नी कुछ दूरी पर थीं. जिसने शोर मचाया और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने राजापाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को फोन किया. घटना की सूचना पाकर अपर थाना अध्यक्ष संदीप मंडल अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. वहीं  घटनास्थल पर लोगों की भारी भीर देखी गई. वही पुलिस प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही पोस्टमार्टम उपरांत शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. शव घर पर लाकर दाह संस्कार की तैयारी हो रही थी .वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने इस संबंध में थाने को आवेदन दिया है.प्रमोद सिंह की असमायिक मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Bihar News-Rajapakar --- A 50-year-old man died on the spot when he was walking in the mango orchard after getting electrocuted due to the electricity flowing in the electric wire installed by the orchard owner for safety. ग्रामीणों ने इस तरह से बगीचे में करंट लगाने की प्रवृत्ति पर कड़ा विरोध जताया है .और प्रशासन से दोषी पर कड़ी कार्रवाई  मांग की है .पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स