Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –प्रखंड कार्यालय सभागार में आयुष्मान कार्ड शिविर के आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

प्रखंड के सभी पंचायत कर्मियों आवास सहायक, पंचायत सचिव, सभी डीलरों,  विकास मित्र ,पीआरएस के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निहारिका के साथ बैठक आयोजित की गई।

Bihar News-Rajapakar-Ayushman Card camp was organized in the block office auditorium जिसमें सरकार के दिशा निर्देशानुसार आगामी 26 27 28 को प्रखंड के विभिन्न पंचायत वार्डों में आयोजित आयुष्मान कार्ड  निर्माण के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए. उपस्थित सभी डीलरों को आयुष्मान ऐप लोड करने का निर्देश दिया गया. ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में पीडीएस दुकानों पर बैठकर मोबाइल के माध्यम से जो भी आयुष्मान कार्ड से छूटे हुए लोग हैं उनका कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही 70 प्लस उम्र वाले बुजुर्गों को खोज खोज कर विशेष अभियान चला कर कार्ड बनाने की बात कही गई. यह आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा. इसमें किसी को पैसे देने नहीं है. वहीं पंचायत के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जहां समूह में लोग हैं. वहां बैठकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड के किसी भी क्षेत्र के व्यक्ति है वह कहीं भी अपना आधार कार्ड ले जाकर  कार्ड बनवा सकते हैं .यह कार्ड सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, सभी प्रखंड कार्यालय में ऑपरेटर के द्वारा, सभी पंचायत भवन में पंचायती राज कार्यपालक सहायकों के द्वारा, सभी दलित महादलित टोल में विकास मित्र के द्वारा ,वही नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा बनाया जाएगा. वही  आयुष्मान एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके भी स्वयं से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

इस कार्ड में प्रति परिवार ₹5लाख का निशुल्क इलाज कराने की सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य केदो में सुविधा प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स