Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews डीआईजी ने किया लंबी कांडों की समीक्षा और दिए कई आवश्यक निर्देश

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया पश्चिम चंपारण।
चंपारण रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरीकिशोर राय ने शुक्रवार को बेतिया पुलिस केंद्र के सभागार में बेतिया, बगहा एवं मोतिहारी पुलिस जिला के लंबित कांडों की गहनता पूर्वक समीक्षा किया और उन्हें मार्च 2025 तक बाकी बचे लंबित कांडों का शीघ्र ही निष्पादन करने का आवश्यक निर्देश दिया।

BiharNews DIG reviewed long cases and gave many necessary instructions उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर बेतिया पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन, बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज एवं मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, तिनों जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अंचल निरीक्षक के अलावे सभी थाना अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।BiharNews DIG reviewed long cases and gave many necessary instructions

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स