संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
साथ ही ढेर सारे स्थानीय कलाकार प्रतिदिन अपनी कला की छटा बिखेरेंगे
उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष वैशाली महोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हो रहा है।इसका आयोजन अभिषेक पुष्करणी सरोवर के निकट वैशाली में किया जा रहा है।
इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री श्री राजू सिंह करेंगे।इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कई माननीय मंत्री गण एवं विधायक गण की उपस्थिति रहेगी।10 अप्रैल 2025 को संध्या 6:00 बजे दीप प्रज्वलित कर वैशाली महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।वैशाली महोत्सव के अवसर पर परंपरागत चली आ रही मछुआ लोगों द्वारा पूजा अर्चन अभिषेक पुष्करणी के पास होगी और झांकी का आयोजन होगा।समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप विकास ने बताया कि इस अवसर पर कई मुख्य कलाकारों की प्रस्तुति होने जा रही है।10 अप्रैल को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक बी प्राक मुंबई से आ रहे हैं, जबकि 11 अप्रैल को मैथिली ठाकुर , गायिका की प्रस्तुति होगी।12 अप्रैल को प्रसिद्ध हॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित की प्रस्तुति है।इसके अलावा प्रसिद्ध गजल गायक सत्यम आनंद और गायक विनोद ग्वार की भी प्रस्तुति होगी।साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय एवं लगभग प्रतिष्ठित कलाकारों की 11 अप्रैल से 12 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।स्थानीय लोगों के लिए परंपरागत मेला का ध्यान रखते हुए मीना बाजार( डिज्नीलैंड) का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कुल 62 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पर्यटन विभाग तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के भी स्टॉल जगाए जा रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती राखी केसरी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, जिला कला संस्कृति अधिकारी श्रीमती शालिनी शर्मा तथा नजारत उप समाहर्ता श्री सुमन कुमार स्वतंत्र मौजूद रहे।