Bihar News:-राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के जाफरपट्टी पंचायत में सोमवार को 11 बजे पूर्वाह्न से पंचायत के वार्ड संख्या 16 महादलित टोला में अपना पंचायत अपना प्रशासन 3 कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
वहीं आज शिविर की कमान पंचायत के मुखिया एवं पंचायत कर्मियों ने संभाली. प्रखंड के कोई भी पदाधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे. शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से विभिन्न समस्याओं को लिए महिला पुरुषों ने शिविर में आवेदन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव दिलीप कुमार ने किया।
मौके पर संजय राम ने शिविर में आए लोगों को आवास योजना से वंचित लोगों को जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन देने तथा जॉब कार्ड बनने के के बाद प्रतीक्षा सूची में आवास योजना में नाम जोड़ने की बात कही. जिनके शौचालय नहीं बना है उनको भी आवेदन देने की बात कही. शिविर में राजस्व विभाग से दाखिल खारिज के लिए चार आवेदन प्राप्त हुआ,
. नल जल योजना के लिए दो लोगों ने आवेदन दिया. आवास योजना में प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए जॉब कार्ड बनाने के लिए 7 लोगों ने आवेदन दिया. नए राशन कार्ड के लिए दो लोगों ने आवेदन दिया. वहीं जाति आवासीय आय बनाने के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए।
जिसे पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर को आवेदन रिसीव कराया गया. शिविर में उपस्थित संजय राम, चंदन कुमार, पंचायत सचिव दिलीप कुमार, आवास सहायक विक्रम बहादुर किशोर, कुमारी जसिता सिंह, पवन कुमार प्रीतम , अशोक कुमार सिंह, सोनू कुमार, प्रिया रंजन, देवेंद्र सिंह वही शिविर में आए लोगों में लग्न माझी, मंटू पासवान ,रंजीत माझी, मुकेश माझी, रंजू देवी, अविनाश पासवान, रेखा देवी, उर्मिला देवी, सीमा देवी, सुंदर देवी, काजल देवी, शर्मिला देवी आदि शामिल है।