Bihar News:-बिदुपुर स्टेशन -क्षेत्र के भागो मे रामनवमी पर्व धूमधाम एवं हषोल्लास पूर्वक मनाया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर स्टेशन ।
विभिन्न शिवालयों पर पूजा पाठ करने को ले आज सुबह से ही महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई, वही रामनवमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों से आज शोभा यात्रा निकाली गई।
आज बिदुपुर स्टेशन के घोड़ा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर मे आज पुजा पाठ करके शोभा यात्रा भी निकाली गई, वही अंधरबाड़ा पंचायत के घोड़ा चौक स्थित ऐतिहासिक बंजरगबली मंदिर परिसर मे जय हनुमान राम दरबार कमेटी द्बारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, इस पावन अवसर पर पूरे गांव मे भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला,कार्यक्रम की अध्यक्षता घोड़ा चौक के व्यसायी लोगो ने किया।और सफलता पूर्वक संपन्न कराया।इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सिताराम सिह एवं वर्तमान मुखिया पंकज शर्मा एवं ग्रामीण गण उपस्थित थे।इस शोभा यात्रा मे बरांटी थानाध्यक्ष आंशुतोष शुक्ला, बिनोद सिह एएसआई, तुलसी सिह एएसआई एवं पुलिस बल संक्रिय दिखाई दिया,बरांटी पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस शोभा यात्रा मे दिखाई दिया।
इस शोभा यात्रा मे सभी वर्ग के लोग उपस्थित हूए,प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर मिली सहभागिता से कार्यक्रम का गौरव और बढ गया,शोभा यात्रा मे सजी झांकियों, भक्ति गीतों और जयघोषों से पुरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, श्रद्धालु बड़ी संख्या मे शामिल हूए, और भगवान श्रीराम की भव्य झांकी का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।