Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय स्थित मथुरा प्रसाद किशोरी सेठ धर्मशाला के परिसर में जन सुराज कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर

जिसमें आगामी 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाले बिहार बदलाव रैली को सफल बनाने पर चर्चा हुआ. बैठक में प्रखंड के जन सुराज संगठन के विभिन्न पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Bihar News:-राजापाकर-- प्रखंड मुख्यालय स्थित मथुरा प्रसाद किशोरी सेठ धर्मशाला के परिसर में जन सुराज कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई सभी  कार्यकर्ताओं को घर-घर लोगों से जनसंपर्क कर  रैली में आने एवं प्रचार प्रचार कर रैली को सफल बनाने की बात कही गई. राजापाकर विधानसभा प्रभारी अविनाश कुमार शर्मा ने कहा कि नया बिहार, सशक्त बिहार और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के संकल्प के साथ इस रैली में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए नई सोच की जरूरत है .जो सिर्फ प्रशांत किशोर के पार्टी जान स्वराज के पास है. रैली का उद्देश्य है कि जनता खुद आगे बढ़कर असमानता ,अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा भारी संख्या में लोगों को कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने का निर्णय लिया गया. प्रखंड मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि माननीय प्रशांत किशोर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसमें गरीबी. बेरोजगारी. शिक्षा स्वास्थ्य सहित उन सभी क्षेत्रों में परिवर्तन लाना है।

Bihar News:-राजापाकर-- प्रखंड मुख्यालय स्थित मथुरा प्रसाद किशोरी सेठ धर्मशाला के परिसर में जन सुराज कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई

रैली में सभी भारी संख्या में उपस्थित हुए ऐतिहासिक बनाएं. एवं उनके भाषण को देखें सुने की कैसे हम सभी परिवर्तन की लड़ाई लड़कर नया बिहार का निर्माण कर सकते हैं. मौके पर उपस्थित विधानसभा प्रभारी अविनाश कुमार शर्मा प्रखंड संरक्षक दीपक वर्मा प्रखंड मीडिया प्रभारी जितेंद्र वर्मा पदयात्रा कर कार्यकर्ता रामप्रवेश पासवान मोहन कुमार सहित अनेक जनसुराजी  शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स