Bihar News-राजापाकर– प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी 7 अप्रैल को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए डॉक्टर की टीम द्वारा जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।
जिन दिव्यांग जनों का प्रमाण पत्र बन गया है उनका यूआईडी कार्ड निर्गत किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल ने कहा कि प्रखंड के जो भी जो भी दिव्यांगजन है वह अपने आवेदन लेकर शिविर में आवे।डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी जांच कर दिव्यंगकता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. जिनका युडी आईडी कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड भी निर्गत किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड, पंचायत सचिव, विकास मित्र, पंचायत समिति सदस्य, सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता को दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है।
सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शिविर का प्रचार प्रसार कर 7 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय में आयोजित दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व से निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र को युडीआई कार्ड हेतु शिविर में आने के लिए प्रेरित करें ।एवं प्रचार करे।