Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News साढ़े चार साल से लगातार निःशुल्क गर्म भोजन का शिविर चलाना आत्मगौरव की बात:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया बीते करीब साढ़े चार साल नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों गरीब असहायों के लिए तारणहार बनी हैं। लाल बाजार में हजारीमल धर्मशाला के समीप अवस्थित पातालेश्वर महादेव के मंदिर परिसर में प्रथम करोना काल में श्रीमती सिकारिया द्वारा अपने निजी कोष से शहर के और आगंतुक गरीब असहाय लोगों के लिए परोसा जाने वाला गर्म पका भोजन सोमवार को 1651 दिन तक लगातार जारी रहा।

Bihar News Running a free hot food camp for four and a half years continuously is a matter of pride: Garima

इस अनूठे भोजनालय के व्यवस्थित संचालन में सजक सहयोगी और समाजसेवी नवेंदु चतुर्वेदी बताते हैं कि अपने निजी कोष से बारहों महीने तीसों दिन इस भोजनालय का संचालन करवाने वाली महापौर गरिमा देवी सिकारिया यहां गरीब, लाचार, असहायों और नि:शक्ततों के लिए सचमुच की साक्षात देवी हैं। प्रतिदिन भोजन कराया जाने वाले अपने तरह के इस अनूठे भोजनालय की नियमित देखभाल में केवल वह ही नहीं बल्कि उनके पति और नगर निगम के पार्षद रोहित सिकारिया के अलावें उनकी सासू मां सुमन देवी, ससुर भोला नाथ सिकारिया भी अपनी व्यस्ततम व्यवसायिक दिनचर्या के बावजूद पूरी रुचि रखते हैं। जहां प्रतिदिन दोपहर दर्जनों गरीब असहाय, लाचार और गरीबों को मुफ्त में ताजा गर्म भोजन परोसा जाता है। यहां प्रतिदिन दर्जनों महिला पुरुष भोजन ग्रहण करते हैं। शिविर में जो भी आता है भोजन करने के बाद ही वापस जाता है।

Bihar News Running a free hot food camp for four and a half years continuously is a matter of pride: Garima

भोजन के लिए किसी प्रकार का कोई बंधन या वर्गीकरण नहीं है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स