BiharNews बेतिया में भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं खरीद का शुभारंभ

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
01 अप्रैल 25 को बगही बघंम्बरपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में गेहूं की खरीदारी का विधिवत शुभारंभ भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबंधक रामगोपाल गोयल के द्वारा किया गया। किसान जितेंद्र राव के द्वारा वर्ष 2025 का सबसे पहले गेहूं एफसीआई को 2425/= रूपए प्रति क्विंटल के दर से दिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ये गेहूं खरीद योजना से किसान बहुत ही खुश और संतुष्ट हैं।
पहले बिचौलिए द्वारा अनाप-शनाप रेट पे किसानों से गेहूं की खरीदारी कर लिया जाता था । लेकिन अब भारत सरकार द्वारा जो गेहूं खरीद 2425/=रूपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है ।उससे किसानों को इधर उधर अपने गेहूं को बेचने के लिए नहीं पड रहा है एंव बिचौलिए से मुक्ति मिली है।
किसान जितेन्द्र राव द्वारा मोदी सरकार एवं सांसद डॉ संजय जायसवाल को दिल से धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एफसीआई के अधिकारी नवीन कुमार राव, मुकेश कुमार, सांसद डॉ जायसवाल के प्रधान सचिव अखिलेश्वर सिंह जी समाजसेवी विजय चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।