Bihar News:-राजापाकर।बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही राजापाकर के छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक स्थित न्यूटन क्लासेज संस्थान के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। न्यूटन क्लासेज के 4 विद्यार्थियों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया है।
निशांत कुमार ने 442 अंक, रवि किशन ने 441 अंक,नेमत अली ने 429 अंक एवं सलोनी कुमारी ने 411 अंक अर्जित किया है। इसके अलावे 40 से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं में रानी कुमारी, शिवम,शालिनी सिंह, सुधा, मुस्कान, सर्जन, निशा, रिमझिम, अनमोल,आदित्य, ऋषि राज,कुमारी खुशी, अमर राज आदि है। रिजल्ट आने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए संस्थान के निदेशक अमरनाथ चौहान ने कहा की इस वर्ष हमारे संस्थान में पढ़ने वाले सभी बच्चे पास हुए है।
संस्थान में अध्ययनरत 82 बच्चों में से 46 प्रथम श्रेणी से, 29 द्वितीय श्रेणी से एवं 7 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।संस्थान के बच्चों का बढ़िया परिणाम आने पर संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मियों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
खुशी जाहिर करने वाले शिक्षकों में कुमारी उत्तम, गौतम कुमार राय,सन्नी सिंह, सुधीर कुशवाहा , दिलीप यादव ,अनिल कुमार, सनोज कुमार, दिलीप यादव, बीरेंद्र कुमार, कमलनाथ चौहान आदि है।