संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
मौके पर प्रखंड स्तर के कोई भी पदाधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. सिर्फ पंचायत कर्मी पहुंचे. शिविर में पंचायत के विभिन्न वार्डों से अनेक महिला पुरुष अपने-अपने आवेदन लेकर शिविर में पहुंचे. शिविर में धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को इंदिरा आवास सूची में नाम दर्ज करने की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है।
इसलिए जो भी विभिन्न वर्गों के गरीब दलित महा दलित लोग आवास योजना से वंचित है वह आवास सहायक से संपर्क कर अपना-अपना नाम आवास योजना में दर्ज करावे. वही शिविर में नए आवास में नाम दर्ज करने के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुआ. नल जल योजना से दो शिकायत प्राप्त हुआ. जिसमें वार्ड सदस्य द्वारा अनुरक्षक को पैसा नहीं देने की शिकायत की गई है।
शिविर में उपस्थित गीता देवी, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, रविंद्र राय, सचिव गोपाल सिंह, प्रीतम कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दानिश अनवर, अनुपम कुमारी, क्षितिज कुमार मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष शंभू सिंह आदि शामिल हैं. ज्ञात हो की मीरपुर पतार पंचायत में बीते 15 मार्च को शिविर की तिथि निर्धारित की गई थी।लेकिन होली की छुट्टी के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया गया था. जिसके आलोक में आज शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा मीरपुर पतार पंचायत में शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की गई थी।