संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
भलुई पंचायत, जाफरपट्टी पंचायत एवं नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के ग्राम कचहरी में रिक्त ग्राम कचहरी सचिवो के पदों के लिए नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर प्रखंड पंचायती राज विभाग द्वारा वेबसाइट पर लिस्ट अपलोड कर दिया गया है ।
भलुई ग्राम कचहरी पद के लिए 11 लोगों का आवेदन सेलेक्ट किया गया है. जिसमें प्रथम स्थान पर रितिका कुमारी पति अजय कुमार साह का नाम अंकित है. वही जाफर पट्टी पंचायत में मात्र एक आवेदन सही पाया गया. बाकी सभी कागजी प्रक्रिया के अभाव में रद्द कर दिए गए.,
एक आवेदन कुंदन कुमार पिता चंद्र भूषण सिंह का ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए नामित किया गया है. वही नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत में 10 व्यक्ति का आवेदन सेलेक्ट किया गया है. जिसमें एक नंबर पर नीलम कुमारी पति विजय कुमार ज्योति शामिल है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विभागीय निर्देशानुसार नंबर वन स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को तिथि निर्धारित करने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।