Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: मा0 प्रभारी मंत्री जी ने मा0 जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में ‘‘यूपी के उपयोगी 8 वर्ष’’ शीर्षक विकास पुस्तिका का किया विमोचन

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद प्रयागराज श्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम जिला पंचायत परिसर में विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की उपलब्धियों, जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, कार्यों पर आधारित लगायी गयी त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेला का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर योजनाओं व महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित दो लघु फिल्में भी दिखायी गयी।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये 32 स्टॉलों का अवलोकन करते हुए विभागों की योजनाओं, कार्यों के बारे में सम्बंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और सभी विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की प्रशंसा की। जिला पंचायत परिसर मेें वन विभाग, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा विभाग, खादी विभाग, उद्योग विभाग, पीओ नेडा, पुलिस विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, पीओ डूडा, पर्यटन विभाग, नमामि गंगे, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य विभागों के द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित कार्यों एवं योजनाओं के बारे में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगायी गयी है।
मा0 प्रभारी मंत्री जी व अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने विभागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जानकारी उपलब्ध कराने एवं पात्र लाभार्थिंयों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर सभी विभागों के द्वारा योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल लगाये गये है, इससे यहां पर आने वाले लोगो को सभी विभागों की योजनाओं के बारे में एक ही स्थान पर जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी तथा पात्र लोग योजनाओं से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है।

Prayagraj News: Hon'ble Minister-in-charge released the development booklet titled "Useful 8 Years of UP" in the presence of Hon'ble public representatives.
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर पहुंचकर दो बच्चों को अन्न-प्रासन कराया तथा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। मा0 मंत्री जी ने इस अवसर पर दिव्यांगजन विभाग की ओर से लाभार्थिंयों को ट्राईसाइकिल, एम0आर0किट, स्मार्ट केन एवं ब्रेल किट भी वितरित किए एवं साथ ही साथ उन्होंने जिला पंचायत सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के लाभार्थिंयों को प्रशस्ति पत्र एवं चाभी दी।
मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा कृषि विभाग के दो लाभार्थिंयों को, जिसमें एक लाभार्थी को कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना हेतु कुल लागत 30 लाख के सापेक्ष 24 लाख का अनुदान एवं दूसरे लाभार्थी को रोटा वेटर का 40 हजार अनुदान का डेमो चेक वितरित किया।
मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 16 लाभार्थिंयों को प्रशस्ति पत्र एवं हितलाभ का वितरण किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा ग्राम पंचायत जैतवार डीह के 10 व्यक्तियों के व्यक्तिगत शौचालय बनवाने हेतु किश्त की धनराशि अंतरित की गयी।
माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की नीति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 8 वर्ष में सेवा, सुरक्षा व सुशासन की दिशा में अर्जित अभूतपूर्व उपलब्धियों एवं अनेक नवीन जनकल्याणकारी योजनाओ, परियोजनाओ के बारे में जनसामान्य को अवगत कराये जाने के दृष्टिगत महिला सशक्तिकरण, युवा एवं रोजगार, श्रम कल्याण, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री जी ने ‘‘यूपी के उपयोगी 8 वर्ष’’ शीर्षक विकास पुस्तिका का मा0 विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, पूर्व सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री डॉ0 अजय पाल शर्मा, भाजपा महानगर अघ्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ विमोचन किया। तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन के मंत्र, गरीब कल्याण के संकल्प, समृद्धि के विजन, अन्त्योदय के संकल्प के साथ प्रगति और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य के साथ लगातार जारी प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश कायाकल्प के केन्द्र के रूप में देश में स्थापित हुआ है। उत्तर प्रदेश आज ‘‘ग्रोथ गियर, गुड गवर्नेंस और गवर्निंग ग्रिट’’ के साथ देश का ग्रोथ इंजन, डेवलपमेंट हब बन गया है।

Prayagraj News: Hon'ble Minister-in-charge released the development booklet titled "Useful 8 Years of UP" in the presence of Hon'ble public representatives.
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद, तहसील, ब्लाक स्तर पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को लोकहित की अनेक नवीन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और विभिन्न लाभार्थींपरक योजनाओं से अनाच्छादित पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सके़ंंगे।
प्रदेश सरकार की के 8 वर्ष इस अवसर पर सेंट एंथोनी कान्वेंट विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। कृष्ण कुमार नाट्य कम्पनी के द्वारा महाकुम्भ पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद यादव, परियोजना अधिकारी श्री ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स