Breaking Newsबिहार

Bihar News:राजापाकर– अपना पंचायत अपना प्रशासन फेज  3 कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल ने किया।Bihar News: Rajapakar-- A camp was organized under the Our Panchayat Our Administration Phase 3 program

मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत कर्मी, पंचायत के विभिन्न वार्डों से महिला पुरुष उपस्थित हुए .पंचायत के लोगों ने विभिन्न समस्याओं को ले आवेदन शिविर में दिया।

अनेक समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया. सबसे ज्यादा समस्या राजस्व विभाग एवं आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर था.  जिसमें मुकेश पटेल द्वारा बताया गया कि जो भी वार्ड में आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए जियो टैग नहीं हुआ है।

सभी का आवास योजना से वंचित गरीब और असहाय, विकलांग का जिओ टैग किया जाएगा . ज्ञात हो कि अभी दलित महादलित टोले में विशेष अभियान चलाकर आवास योजना के तहत जियो टैग किया जा रहा है।

. शिवीर में आए विभिन्न विभागों से आवेदनो मे जन्म  प्रमाण पत्र के लिए तीन आवेदन,  वंशावली के लिए चार आवेदन, शौचालय निर्माण के लिए दो आवेदन, जॉब कार्ड के लिए आठ आवेदन, चापाकल के लिए एक आवेदन, राशन कार्ड के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ।Bihar News: Rajapakar-- A camp was organized under the Our Panchayat Our Administration Phase 3 program

मौके पर उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी सुधी रंजन सिंन्हा, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिंन्हा, सीडीपीओ सीमा कुमारी, विकास मित्र सरिता कुमारी, कचहरी सचिव गायत्री कुमारी, पीआरएस मोहम्मद मोसीम, रवि कुमार, सरिता कुमारी, सुजीत कुमार, सतीश कुमार, सुरेंद्र राय, राजेश राम, मुकेश कुमार, जगन्नाथ राय, अनिल कुमार सहित पंचायत के सभी वार्डों के वार्ड सदस्य उपस्थित हुए.।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स