Breaking Newsबिहार

Bihar News- ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन 20 मार्च को मनाएगी स्थापना दिवस

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर।
पूर्व मध्य रेल में ECREU अपना 17वां स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाने कि तैयारी कर रही है। उक्त अवसर पर सोनपुर स्थित प्रेम कार्यालय का उदघाटन भी किया जायेगा और इसके उपरान्त सामुदायिक भवन सोनपुर में स्थापना दिवस समारोह तथा जागरूकता सेमिनार किया जाएगा।

Bihar News- East Central Railway Employees Union will celebrate foundation day on March 20

मुख्य अतिथि के रूप में महासचिव कॉम मृत्युंजय कुमार जी तथा केंद्रीय अध्यक्ष कॉम संतोष पासवान जी उपस्थित रहेंगे। मुजफ्फरपुर सहित सोनपुर मंडल के सभी सेक्शन तथा डिपो से सैकड़ो कि संख्या में रेल कर्मचारी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Bihar News- East Central Railway Employees Union will celebrate foundation day on March 20
यूनियन पुरानी पेंशन बहाली कि माँग पर अडिग है साथ ही रेलवे का निजीकरण/निगमीकारण और श्रम कानूनों में संसोधन का बिरोध करती है। रेल कर्मचारी का एक करोड़ का बीमा हो, मुलभुत सुविधा कि कमी किसी भी कार्यस्थल पर न रहे, रेलवे के खाली पदों को अविलम्ब भरा जाय, 08 घंटे से ज्यादा कार्य किसी भी रेलकर्मी से नही लिया जाय आदि मांगों को लेकर हमारी यूनियन आवाज़ उठायेगी और संघर्ष करेगी। झुन्नु कुमार मंडल अध्यक्ष/सोनपुर

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स