संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।उन्होंने निदेश दिया कि लगातार छापामारी करते हुए महनार- राघोपुर दियारा क्षेत्र के सभी अवैध देशी शराब के अड्डे को शीघ्र ध्वस्त करें।
बैठक में हाजीपुर, महनार और महुआ के एसडीएम को निर्देश दिया गया कि शराब के अवैध धंधे में पकड़े गए वाहनों सभी गाड़ियों की नीलामी सुनिश्चित करें।
सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह में समीक्षा कर सभी थानों में पड़े जब्त शराब का विनष्टीकरण कराएं। जिन थानों से विनिष्टीकरण का प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए हैं , वहां से शीघ्र प्रस्ताव भेजवाएं
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे लोग जो शराब और बालू अवैध धंधे में लिप्त हैं , उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाए।
एसडीसी श्री कुमार अनुज को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर हाजीपुर के तहत राजस्व संबंधी मामलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें।
डीटीओ को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर, महुआ के अधिहरण न्यायालय में 90 दिन से अधिक समय से पड़े लंबित चार मामलों पर वांछित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा और एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह के साथ
कई जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उत्पाद अधीक्षक, एसटीसी कुमार अनुज एसटीसी प्रशांत रमणिया स्वतंत्र सुमन दीपिका कश्यप सोनी कुमारी सहित जिला परिवहन पदाधिकारी एटीएम एसपी सभी मौजूद रहे।