Bihar News-कपड़ा व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट लिए चालीस हजार रुपए

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर। राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर से भाथादासी गांव जाने वाली सड़क पर सैदपुर मोड़ से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार की रात्रि भाथादासी निवासी कपड़ा व्यवसायी रंजीत कुमार से हथियार दिखाकर ₹40000 नगद, एक मोबाइल फोन एवं पर्स लूट लिया एवं लूटने के बाद बाइक घुमाकर सैदपुर की ओर भाग गया।
लूट की घटना के बाद कपड़ा व्यवसायी रंजीत कुमार ग्रामीणों के साथ राजापाकर थाना पहुंचे एवं घटना की जानकारी थाना प्रभारी वीणा कुमारी को दी। थाना प्रभारी ने मामले में त्वरित जांच की बात कही जिसके बाद सभी लोग घर लौट गए। शुक्रवार की सुबह इस मामले में रंजीत कुमार ने राजापाकर थाना में लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी से मामले की जांच कर दोषियों पर उचित करवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया की वह राजापाकर थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक पर स्थित अपने कपड़े की दुकान बेबी वस्त्रालय को लॉक कर गुरुवार की रात 9 बजे अपने घर के लिए निकला था। घर जाने वाले रास्ते में सैदपुर मोड़ से लगभग 300 मीटर आगे अपाचे बाइक पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उसके बाइक को रोका। तीनों चेहरे को नकाब से ढक रखा था । एक ने कनपटी पर कट्टा तान दिया और थैले में रखा बिक्री का चालीस हजार रुपए कैश, तथा पॉकेट से मोबाइल फोन एवं पर्स निकाल लिया। पर्स में डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधारकार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात थे ।
जानकारी के अनुसार इस घटना के एक दिन पूर्व बुधवार की रात्रि तेल मिल के संचालक भरत साह के साथ भी राजापाकर भलुई रोड में दरगाह के पास अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लगातार दो दिनों में दो लूट की घटना से राजापाकर के दुकानदार में डर का माहौल है। थाना प्रभारी वीणा कुमारी से इस मामले में पूछे जाने पर बताया की लूट की घटना के बारे में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।