Breaking Newsबिहार: बेतिया

BiharNews होली का त्यौहार, बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, सद्भाव का प्रतीक: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के राजमहल सभागार में नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया की ओर से बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां नगर निगम बोर्ड के सदस्य नगर पार्षदगण के साथ सैकड़ों नगर निगम कर्मी शामिल रहे।

BiharNews Holi festival, victory of good over evil, symbol of love, harmony: Garima

इस मौके पर सपरिवार पुड़ी पकवान और मिठाई खिला कर मुंह होली की शुभकामना दी। वही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, सद्भाव और नवीनीकरण का प्रतीक है। जो आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियाँ बांटने और भाईचारा बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है।BiharNews Holi festival, victory of good over evil, symbol of love, harmony: Garima

इस मौके पर नगर के सभी पत्रकारगण, पाषर्दगण, निगम कर्मचारी एवं अधिकारी एवं नगर निगम के आम एवं खास लोग आदि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स