Bihar News-राजापाकर– कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । पूर्वार्जित ज्ञान प्रमाणन बामेती बिहार सरकार बिहार कौशल विकाश मिशन के अंतर्गत कृषि विस्तार सेवा प्रदाता के लिए डॉक्टर अनिल कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के नेतृत्व में प्रशिक्षक वैज्ञानिक कुमारी नम्रता के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में 28 फरवरी से 12 मार्च तक तक संचालन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र कुमार विभागाध्यक्ष एस एन एस महाविद्यालय हाजीपुर, डॉ अनिल कुमार सिंह, वरिय वैज्ञानिक एवं प्रधान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतिभागियों को संबोधन के दौरान उनका मनोबल एवं उत्साहवर्धन किया.वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि कृषि विस्तार सेवा प्रदाता के माध्यम से अनुसंधान एवं कृषि विज्ञान केंद्र की तकनीकी को किसानों के प्रक्षेत्र तक पहुंचाया जा सकता है. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी अपने व्यक्तित्व का विकास कर स्वरोजगार एवं कृषि एवं संबंधित क्षेत्र में उद्यम स्थापित कर सकते है.इस कार्यक्रम के दौरान डॉ कविता वर्मा वैज्ञानिक गृह विज्ञान ने प्रतिभागियों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए बायोडाटा तैयार करना एवं केला रेशा निष्कर्षण से उद्योग स्थापित करना डॉ जोना दाखों वैज्ञानिक उद्यान के द्वारा ऑर्गेनिक खेती एवं पोट्रे विधि से सब्जी का नर्सरी तैयार करने की विधि के विषय में प्रतिभागियों को बताया .इस कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों का मूल्यांकन निर्धारित तिथि पर बिहार कौशल विकाश मिशन के द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संचालन में तकनीकी रूप से इशिता सिंह एवं ऋचा श्रीवास्तव, रवि कुमार, रवि रंजन, रमाकांत , सोनू कुमार का अहम योगदान रहा।