Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने सभी जिलावासियों को रंग-उत्सव होली की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख और समृद्धि की कामना की है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग होली का त्यौहार सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में हिल- मिलकर मनाएं।Bihar News-District Magistrate Shri Yashpal Meena has wished all the residents of the district a happy Holi, the festival of colours, and wished them happiness and prosperity.

कोई व्यक्ति या वर्ग ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत होती हो और विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। इसके लिए अमन-पसंद नागरिक प्रशासन की मदद करें। जिला प्रशासन चौबीसों घंटे आपकी सेवा में तत्पर है।Bihar News-District Magistrate Shri Yashpal Meena has wished all the residents of the district a happy Holi, the festival of colours, and wished them happiness and prosperity.

उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि होलिका दहन और होली आपके जीवन को खुशी और उत्साह से भर दें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स